बल्ह/मंडी: मंडी जिला के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मुरारी देवी और सिकंदरा धार में पर्यटन की आपार संभावनाओं को देखते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में भी लाई गई है.
इस बात का जिक्र विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश सरकार की पंचवटी योजना के तहत माता मुरारी देवी के प्रांगण में 10 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से निर्मित होने वाले पंचवटी पार्क का शिलान्यास करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चढ़ी घाट से मां के मंदिर तक शेष बचे सड़क मार्ग को पक्का किया जाएगा और बुराहली से मंदिर तक सड़क को वाहन चलाने योग्य बनाया जाएगा.