हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम मंडी करेगा स्वच्छता सर्वेक्षण, कूड़ा सेग्रीगेट के बारे में किया जाएगा जागरूक - cleanliness survey mandi rank

नगर निगम मंडी स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन कर रहा है. इस सर्वेक्षण के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नगर निगम क्षेत्रों में घर-घर कूड़े की सेग्रीगेशन के बारे में सर्वे करवाया जाएगा.

Municipal corporation mandi will conduct cleanliness survey
नगर निगम मंडी करेगा स्वच्छता सर्वेक्षण

By

Published : Jan 23, 2021, 6:43 PM IST

मंडीःनगर निगम मंडी 25 जनवरी से 15 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जंयती पर स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नगर निगम क्षेत्रों में घर-घर कूड़े की सेग्रीगेशन के बारे में सर्वे करवाया जाएगा. इस दौरान स्वयं सहायता समूहों सर्वेक्षण करेंगे. इस सर्वेक्षण में यह जांचा जाएगा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग दिया जा रहा है या नहीं.

गीला-सूखा कूड़ा अलग लिया जाना आवश्यक

इस बारे में जानकारी देते हुए मंडी नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के अनुसार कूड़े के स्त्रोत स्थल यानी घर और संस्थानों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग लिया जाना आवश्यक है. लोगों को यह जानकारी सर्वेक्षण के माध्यम से दी जाएगी.

वीडियो

स्वयं सहायता समूह बनेंगे मददगार

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में स्वयं सहायता समूह सदस्य और सफाई कर्मचारियों की बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में व्यापक चर्चा की जाएगी.

27 जनवरी से प्रथम चरण में स्वयं सहायता समूह के सदस्य सफाई कर्मचारी के साथ घर-घर जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण करेंगे. पहले तीन दिन यह सर्वेक्षण चलेगा. इस कार्यक्रम को धरातल पर सफल बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के सदस्य मददगार साबित होंगे.

ये भी पढे़ंःसोलन जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की करारी हार, पूर्व मंत्री शांडिल ने संगठन पर फोड़ा ठीकरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details