करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल के सिविल अस्पताल में 18 से 21 मार्च तक लगने वाले निशुल्क बहु शल्य चिकित्सा शिविर को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना वायरस के कारण सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को देखते हुए लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल करसोग में कमरा नंबर 210 में किए जा रहे रोगियों के पंजीकरण के कार्य को भी अब बंद कर दिया गया है. निशुल्क शिविर में अपना इलाज करवाने के लिए अब तक सैकड़ों रोगी अपना पंजीकरण भी करवा चुके थे.
बता दें कि करसोग के सिविल अस्पताल में निशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजत किए जाने वाले इस शिविर में दूरबीन से पथरी का ऑपरेशन सहित हर्निया, स्त्री एवं पुरुष की नसबन्दी, बवासीर के निशुल्क ऑपरेशन किए जाने थे. इसके अतिरिक्त लोगों को ईसीजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की भी निःशुल्क सुविधाएं भी प्रदान की जानी थी.