हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में लगेगा निशुल्क बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर, इस दिन से करवाएं अपना पंजीकरण - निशुल्क बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर

करसोग में एक बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर (multi specialist surgery camp in karsog) लगाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (himachal pradesh national health mission) व आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली (akash hospital new delhi) के सौजन्य से लगाए जा रहे शिविर में मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे.

multi specialist surgery camp in karsog
करसोग अस्पताल

By

Published : Mar 20, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:17 AM IST

मंडी: करसोग में आंखों की समस्याओं सहित अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कई तरह के रोगों से ग्रसित मरीजों को अन्य शहरों में स्थित बड़े अस्पतालों में जाकर अपना ऑपरेशन करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. उपमंडल में गरीब जनता की सुविधा के लिए करसोग के सिविल अस्पताल (civil hospital of karsog) में एक बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर (multi specialist surgery camp in karsog) लगाया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (himachal pradesh national health mission) व आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली (akash hospital new delhi) के सौजन्य से लगाए जा रहे शिविर में मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे. जिसमें दिल्ली से विशेषज्ञों डॉक्टरों की टीम द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, बिना टांके मोतियाबिंद ऑपरेशन व स्त्री और पुरुष की निशुल्क नसबंदी की जाएगी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोग करसोग सिविल अस्पताल में 29 मार्च से 8 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

विशेषज्ञों ने ऑपरेशन की तारीखें भी निर्धारित कर दी हैं. 8 अप्रैल को मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे, जबकि 6 से 9 अप्रैल के बीच अन्य सभी तरह के ऑपरेशन होंगे. अपना पंजीकरण करवाने के लिए लोग खुद भी करसोग सिविल अस्पताल आ सकते हैं या फिर 8448993540, 8448993541 व 8448993542 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. निशुल्क शिविर सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को ऑपरेशन वाले दिन अपने साथ पहचान पत्र सहित पासपोर्ट साइज की दो फोटो लानी होंगीं.

आकाश हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन शर्मा का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए करसोग सिविल अस्पताल में बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें विशेषज्ञों डॉक्टरों की टीम मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन करेगी. जिन मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे उनके सभी तरह के टेस्ट निशुल्क होंगे और दवाइयां भी फ्री में दी जाएंगी. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 90 फीसदी से ज्यादा पहुंची होटलों में Occupancy


Last Updated : Mar 20, 2022, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details