करसोग: करसोग उपमंडल में मूल माहूंनाग का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल बाद माहूंनाग का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के शुभअवसर पर बाहरी राज्य सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु नाग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
यहां मूल माहूंनाग के बखारी में स्थित मुख्य मंदिर सहित 12 देवालय में लोग सुबह से ही नाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे. मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मूल माहूंनाग का आशीर्वाद लिया. प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए मेला ग्राउंड माहूंनाग में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने से साथ ही वापस लौट रहे थे, ताकि कोरोना महामारी के समय मंदिरों में अधिक भीड़ न जुटे. यहां मूल माहूंनाग ककनो में भी उनके जन्मदिन पर जिला के कई क्षेत्रों से लोग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल सहित बीडीओ भवनेश चड्डा ने भी नाग देवता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.