हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का शुभारंभ, 14 लोगों को मिला रोजगार - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होने के साथ स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही रोजगार भी मिलेगा. इस योजना के तहत नगर पंचायत परिधि में रहने वाले लोगों को काम करने पर 275 रुपये की दिहाडी दी जाएगी.

महिलाओं को रोजगार
महिलाओं को रोजगार

By

Published : Aug 29, 2020, 3:47 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग में कोरोना काल में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां वार्ड नंबर 2 से मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का शुभारंभ हो गया है. इस योजना के तहत शनिवार को नगर पंचायत परिधी के 14 लोगों को रोजगार दिया गया है, जिसमें सबसे अधिक 11 महिलाएं काम कर रही है.

करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को लोगों ने हाथों हाथ लिया है, जिसके लिए पहले चरण में ही 27 लोगों ने काम के लिए आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक 22 महिलाओं ने काम मांगा है. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ करसोग नगर पंचायत का भी कायाकल्प होगी. इसमें नगर पंचायत परिधि में रास्तों की मरम्मत, नालियों की सफाई सहित झाड़ियों को काटने का काम किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होने के साथ स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही रोजगार भी मिलेगा. इस योजना के तहत नगर पंचायत परिधि में रहने वाले लोगों को काम करने पर 275 रुपये की दिहाड़ी दी जाएगी. यही नहीं काम करने वाले इच्छुक परिवार को साल में 120 दिन का रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लोगों को रोजगार मांगने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के भी चक्कर नहीं काटने होंगे, जो स्थानीय निवासियों के लिए राहत की बात है.

महिलाओं में भारी उत्साह:
करसोग नगर पंचायत परिधि में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत रोजगार मिलने से महिलाओं में भारी उत्साह है. महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की तरह नगर पंचायत में भी मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को हाथों हाथ लिया है. इस योजना के शुरू होने से महिलाएं अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी. उन्हें अब अपने जरूरी खर्च चलाने के लिए परिवार पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा. इस योजना को शुरू करने के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है.

महिलाओं में खुशी का माहौल: नीलम
न्यारा वार्ड की नीलम का कहना है कि नगर पंचायत में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत काम शुरू हुआ है. इससे महिलाओं में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी त्रासदी में महिलाओं को रोजगार मिलना बड़ी बात है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय पार्षद बंसीलाल कौंडल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

नगर पंचायत के सफाई पर्यवेक्षक अजय ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत काम शुरू कर दिया है. इसके तहत नगर पंचायत को रोजगार के लिए 27 आवेदन प्राप्त हुए थे.

पढ़ें:सरकाघाट में आवारा बैल की टक्कर से 36 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details