करसोग:करसोग में शहरी क्षेत्रों में गरीबों को रोजगार देने के लिए आरंभ की गई मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना की खुली पोल खुल गई है. यहां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 जगातखाना में श्रमिकों को 8 महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों ने मामले की एसडीएम ओमकांत ठाकुर से शिकायत की है. इसके अतिरिक्त श्रमिकों ने शहरी विकास विभाग के निदेशक सहित डीसी मंडी को लिखित तौर पर शिकायत पत्र भेजकर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिए जाने की मांग की है.
20 श्रमिकों से करवाया था कटिंग और सोलिंग का कार्य: दरअसल, करसोग नगर पंचायत जगातखाना वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 8 माह पहले कार्य कराया गया था. यहां योजना के तहत कार्य मांगने वाले 20 श्रमिकों से दो बैच में कटिंग और सोलिंग का कार्य करवाया गया था, लेकिन अब कार्य समाप्त हुए कई महीने बीत चुके हैं, अभी तक श्रमिकों की दिहाड़ी का भुगतान नहीं हुआ है. इस बारे में श्रमिक कई बार नगर पंचायत से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में निराश मजदूरों ने एसडीएम से मामले की शिकायत कर मामले की जांच किए जाने की मांग की है.