हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना की खुली पोल, श्रमिकों को 8 महीने से नहीं मिली मजदूरी - मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना में बड़ा झोल

करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना में बड़ा झोल उजागर हुआ है. बता दें मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना में काम करने वाले श्रमिकों को 8 महीने से मजदूरी नहीं मिली है. जिसकी शिकायत एसडीएम के पास भेजकर मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

Expose of CM Urban Livelihood Scheme in Karsog
करसोग में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना की खुली पोल

By

Published : Jun 3, 2023, 5:45 PM IST

करसोग:करसोग में शहरी क्षेत्रों में गरीबों को रोजगार देने के लिए आरंभ की गई मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना की खुली पोल खुल गई है. यहां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 जगातखाना में श्रमिकों को 8 महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों ने मामले की एसडीएम ओमकांत ठाकुर से शिकायत की है. इसके अतिरिक्त श्रमिकों ने शहरी विकास विभाग के निदेशक सहित डीसी मंडी को लिखित तौर पर शिकायत पत्र भेजकर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिए जाने की मांग की है.

20 श्रमिकों से करवाया था कटिंग और सोलिंग का कार्य: दरअसल, करसोग नगर पंचायत जगातखाना वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 8 माह पहले कार्य कराया गया था. यहां योजना के तहत कार्य मांगने वाले 20 श्रमिकों से दो बैच में कटिंग और सोलिंग का कार्य करवाया गया था, लेकिन अब कार्य समाप्त हुए कई महीने बीत चुके हैं, अभी तक श्रमिकों की दिहाड़ी का भुगतान नहीं हुआ है. इस बारे में श्रमिक कई बार नगर पंचायत से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में निराश मजदूरों ने एसडीएम से मामले की शिकायत कर मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

डीसी के पास भी पहुंचा मामला: श्रमिकों को मजदूरी के भुगतान का मामला डीसी के पास भी पहुंच गया है. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी मजदूरों ने डीसी मंडी सहित शहरी विकास विभाग के निदेशक को भी लिखित तौर पर शिकायत पत्र भेजा है. जिसमें श्रमिकों ने उच्चाधिकारियों को अपना दुखड़ा सुनाया है. श्रमिकों ने मामले की जांच कर तुरंत प्रभाव से दिहाड़ियों का भुगतान किए जाने की मांग की है.

'सचिव को दिए हैं कार्रवाई करने के आदेश':एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि मजदूरी का भुगतान न होने को लेकर श्रमिकों ने शिकायत की है. इस बारे में नगर पंचायत सचिव को तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई किए आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना: धर्मशाला बैठक में ये लिया गया फैसला

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details