हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से पूछा, ये थर्मामीटर बेचने वाले सरदार जी कौन हैं? - थर्मामीटर बेचने वाले सरदार जी

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर से पूछा है कि थर्मामीटर बेचने वाले सरदार जी कौन हैं? यह सवाल उन्होंने आज मंडी में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान चैहाटा बाजार में अपने संबोधन में खुले मंच से पूछा.

Mukesh Agnihotri on CM jairam

By

Published : Nov 9, 2019, 10:38 PM IST

मंडी: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर से पूछा है कि थर्मामीटर बेचने वाले सरदार जी कौन हैं? यह सवाल उन्होंने आज मंडी में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान चैहाटा बाजार में अपने संबोधन में खुले मंच से पूछा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक सरदार जी पर राज्य सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखा रही है. सरकार के मंत्री इन सरदार जी के स्वागत में दरवाजा खोलने के लिए तैयार खड़े रहते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने पूछा कि क्या मंडी में असंवैधानिक बल सक्रिय हो गए हैं और सीएम को सत्ता के दलालों की जरूरत आन पड़ी है.

मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं पर एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि यह वीडियो दर्शा रहा है कि सराज विधानसभा क्षेत्र की सीमा समाप्त होते ही विकास रूक जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है और पूरे प्रदेश को एक समान दृष्टि से देखकर विकास करवाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details