हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - पैतृक गांव जलपेड़ में रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा का आज उनके पैतृक गांव जलपेहड़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश के कई बड़े नेता जलपेहड़ गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. आज दोपहर तक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी.

सांसद रामस्वरूप शर्मा (file)
सांसद रामस्वरूप शर्मा (file)

By

Published : Mar 18, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 9:39 AM IST

मंडी: बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जलपेहड़ में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम नेता गण मौजूद रहेंगे. बुधवार देर रात सांसद रामस्वरूप शर्मा के पार्थिव देह को दिल्ली से उनके पैतृक गांव जलपेहड़ भेज दिया गया था.

आज होगा सांसद का अंतिम संस्कार

सांसद रामस्वरूप शर्मा के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी, बेटा, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी जलपेहड़ गांव पहुंचेंगे. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश के कई बड़े नेता जलपेड़ गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. आज दोपहर तक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी.

दिल्ली में संदिग्ध हालत में हुई मौत

बता दें कि बुधवार को मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध अवस्था में दिल्ली में मौत हो गई थी. रामस्वरूप शर्मा का शव नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं-दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

ये भी पढ़ें- सांसद रामस्वरूप के निधन का रिश्तेदार और लोगों को नहीं हो रहा यकीन, जांच की उठाई मांग

Last Updated : Mar 18, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details