मंडी: नए ट्रैफिक नियमों के तहत सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अपने निजी वाहन से तमाम स्टिकर हटा दिए हैं. नए ट्रैफिक नियम के तहत वाहन के आगे या पीछे किसी प्रकार का लेखन व स्टिकर लगाना नियमों का उल्लंघन है.
ट्रैफिक नियम को लेकर सांसद रामस्वरूप सख्त, अपने निजी वाहन से हटाए तमाम स्टिकर - रमस्वरूप शर्मा ने वाहन से हटाए स्टिकर
नए ट्रैफिक नियम को पूर्ण रूप से लागू करने में सांसद रामस्वरूप सर्मा ने पहल की है जिसकी अब लोग तारीफ करने लगे हैं. रामस्वरूप शर्मा ने आम जनता से नए ट्रैफिक कानून को धरातल में लागू करने के लिए सहयोग देने को कहा है.
![ट्रैफिक नियम को लेकर सांसद रामस्वरूप सख्त, अपने निजी वाहन से हटाए तमाम स्टिकर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4393119-thumbnail-3x2-ramswaroop.jpg)
नए ट्रैफिक नियम को पूर्ण रूप से लागू करने में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पहल की है जिसकी अब लोग तारीफ करने लगे हैं. अपनी गाड़ी से स्टिकर उतरने के बारे में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व बनता है वह कानून के दायरे में रहकर नियमों का पालन करें.
नया ट्रैफिक कानून बेहतर है इससे हर व्यक्ति का जीवन सुरक्षित होने के साथ-साथ अवैध वाहन सड़क पर नजर नहीं आएंगे. ऐसा करने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. रामस्वरूप शर्मा ने आम जनता से नए ट्रैफिक कानून को धरातल में लागू करने के लिए सहयोग देने को कहा है.