हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की जंग जीतेगा भारत- सांसद रामस्वरूप शर्मा - रामस्वरूप शर्मा न्यूज

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है और इसमें भारत को जीत भी हासिल होगी.

Ramswaroop Sharma on corona
कोरोना पर रामस्वरुप शर्मा

By

Published : Apr 22, 2020, 6:17 PM IST

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से भारत जीत दर्ज करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार देश में व्यवस्था कायम की है उससे कोरोना वायरस से जीत मिलेगी.

सांसद रामस्वरूप ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए सीएसआर के तहत मदद मांगी थी. इसके तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पीपीई कीट के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. इन 10 लाख रूपयों से अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएगी.

सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखने हेतु सांसद निधि से वाहन उपलब्ध करवाया है, जिसने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी है. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सरकार के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 समर्पित अस्पताल बनाने पर धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है और इसमें जीत भी हासिल होगी.

सांसद रामस्वरूप शर्मा

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के द्वारा किए गए तमाम कार्यों की प्रशंसा कर रहा है. भारत ने विकासशील व विकसित देशों के लिए दवाइयां उपलब्ध करवाई है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए दिए गए हैं.

गौरतलब है कि जिला मंडी में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी टीम कार्य कर रही है. उन्होंने प्रदेश के तमाम चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और अन्य सेवा कार्य में लगे लोगों को बेहतर सुविधा के लिए आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:मंडी में चाइना के नागरिकों के पकड़े जाने की फेक न्यूज वायरल, पुलिस ने किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details