हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंडी अस्पताल को भेंट किया 'आपातकालीन कॉल व्हीकल' - Ramswaroop Sharma news

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को 'आपातकालीन कॉल व्हीकल' भेंट किया. यह वाहन विशेषज्ञ चिकित्सकों को आपातकानीन स्थिति में मरीजों की सहायता के लिए देर-सवेर अस्पताल लाने-ले जाने में काम आएगा.

Mandi Hospital emergency vehicle
मंडी अस्पताल आपातकालीन वाहन

By

Published : May 6, 2020, 8:12 PM IST

मंडी: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए सांसद निधि से 'आपातकालीन कॉल व्हीकल' भेंट किया. यह वाहन विशेषज्ञ चिकित्सकों को आपातकानीन स्थिति में मरीजों की सहायता के लिए देर-सवेर अस्पताल लाने-ले जाने में काम आएगा.

बता दें कि मारूती सेलेरियो मॉडल के इस वाहन की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में 'आपातकालीन कॉल व्हीकल' लगभग तीन महीने पहले कंडम घोषित किया गया था.

इस कारण आपतकालीन समय में विशेषज्ञ चिकित्सकों को अस्पताल लाने-ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. अब इस वाहन से डॉक्टरों व मरीजों सभी को सहुलियत होगी. सांसद ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स विभिन्न स्तरों पर अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

इन योद्धाओं को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी न आए इसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जुटे सभी योद्धाओं की जरूरतों का ध्यान रखने एवं उनकी सुरक्षा तय बनाने और सहुलियतें देने के लिए के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ने भी स्टॉफ व्हीकल की मांग रखी है. उन्हें भी शीघ्र वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा.जोगिंद्रनगर अस्पताल को भी विभिन्न सुविधाओं के लिए 15 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए भी सांसद निधि से 30 लाख और एयरपोर्ट अथॉरिटी के माध्यम से 10 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है. इस अवसर पर जिला बीजेपी अध्यक्ष रणबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान, डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. दिनेश ठाकुर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरोना केसिज आने के बाद क्या कदम उठा रहा है मंडी प्रशासन ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details