हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामस्वरूप शर्मा गृह मंत्रालय की राजभाषा कमेटी के बने सदस्य, अमित शाह के नेतृत्व में संभालेंगे मोर्चा - सांसद रामस्वरूप शर्मा ने राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त

मंडी के सासंद रामस्वरूप शर्मा को राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो कि गृह मंत्री अमित शाह अध्यक्षता में काम करेगी. यह कमेटी देशभर के राज्यों का दौरा कर वहां राजभाषा के कामकाज की समीक्षा करेगी.

MP ramswaroop

By

Published : Aug 28, 2019, 9:27 PM IST

मंडीः सासंद रामस्वरूप शर्मा को गृह मंत्रालय ने राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है. 20 यह सदस्यीय कमेटी गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में काम करेगी. गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से इस बारे में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने राजभाषा कमेटी का सदस्य नियुक्त होने पर गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कानूनी उपबंधों का अनुपालन और सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा संबंधी संवेधानिक विभाग की स्थापना की गई है.

ये भी पढ़ें - यहां डेढ़ Km तक कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज, मंत्री ने आरोप को सिरे से नकारा

यह विभाग संघ के सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए हिंदी शिक्षण योजना और पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित अन्य साहित्य के प्रकाशन सहित संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी को बढ़ावा दिया जाएगा. यह कमेटी देशभर के राज्यों का दौरा कर वहां राजभाषा के कामकाज की समीक्षा करेगी.

ये भी पढ़ें -HIV रिपोर्ट मामला: सदन में मोहन लाल बरागटा ने उठाया मुद्दा, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details