हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2500 करोड़ की लागत से बनेगी थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना: सांसद रामस्वरूप शर्मा - पर्यावरण मंत्रालय

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सोमवार को परिधि गृह मंडी में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों से 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले 191 मैगावाट थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा.

Ram Swaroop Sharma
सांसद रामस्वरूप शर्मा

By

Published : Jul 13, 2020, 6:09 PM IST

मंडी:मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सोमवार को परिधि गृह मंडी में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों से 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले 191 मैगावाट थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा.

रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल गई है. सांसद ने बताया कि परियोजना की डीपीआर का काम भी अंतिम चरण में है. डीपीआर स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा. परियोजना के निर्माण के लिए 405 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

एफसीए के लिए डीएफओ जोगिंद्रनगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. एफसीए के लिए भी सभी औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं. उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए बांध ब्यास नदी पर बनेगा, जिसकी उंचाई 107 मीटर होगी.

पावर हाउस बांध से 200 मीटर की दूरी पर बनेगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना निर्माण की मुख्य बात है कि इससे क्षेत्र के लोगों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडे़गा. सांसद ने कहा कि परियोजना निमार्ण से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे.

उन्होंने बताया कि निमार्ण कार्य के लिए एनएचपीसी व एसजेवीएनएल से बात चल रही है. सांसद रामस्वरूप ने बताया कि परियोजना के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के महाप्रबंधक अजय बिष्ट से भी विस्तार से चर्चा कर और उन्हें इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें-काजा की महिलाओं को उकसाकर मेरे खिलाफ करना चाहती है कांग्रेसः रामलाल मारकंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details