मंडी:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस सरकार अन्य गारंटीयों को भी पूरा करेगी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता के बीच कांग्रेस की गारंटियों को लेकर जो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कांग्रेस को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपनी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रही हैं और सरकार अपने कार्यकाल में ही इन सभी गारंटियों को पूरा करेगी. यह बात मंडी लोकसभा सांसद व हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक के उपरांत कही.
'सभी गांरटियों को पूरा करेगी कांग्रेस': प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनता के साथ की गई 10 के 10 गारंटियां याद हैं. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही इन गारंटियों को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का जो वायदा किया है, उसके लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.