हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेरी तरफ से चुनावों की पूरी तैयारी, टिकट देना हाईकमान का काम: प्रतिभा सिंह - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

क्या 2024 का लोकसभा चुनाव प्रतिभा सिंह लड़ेंगी या नहीं? ये सवाल जब प्रतिभा सिंह से किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहता है तो वे जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

MP Pratibha Singh
सांसद प्रतिभा सिंह.

By

Published : Jun 2, 2023, 4:30 PM IST

सांसद प्रतिभा सिंह.

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तैयारी चली हुई है और टिकट देना हाईकमान का निर्णय होता है. यह बात उन्होंने मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.

प्रतिभा सिंह से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि टिकट किसे देना है यह पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार होता है. यदि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा जाता है तो वे इस जिम्मेदारी को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि वे पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और लोगों का काफी अच्छा फीडबैक उन्हें मिल रहा है. उन्होंने 2024 के चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि जोगिंदर नगर में उन्होंने बिकने वाला कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने वहां पर भाजपा की तरफ से किए गए धनबल के इस्तेमाल को लेकर अपनी बात कही थी जोकि सच भी है. जोगिंद्रनगर में भाजपा ने धनबल के दम पर चुनाव जीता है, इसमें कोई शंका नहीं है. उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है.

अपने दौरे के दौरान प्रतिभा सिंह ने कनैड स्कूल में चल रही छात्राओं की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया. इसके बाद धनोटू में पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन रेस्ट हाउस, सब्जी मंडी और जैदेवी स्कूल के साईंस ब्लाक का जायजा लिया. उपरांत इसके उन्होंने फंगवास में पंचायत भवन की आधारशिला रखी और छात्राओं की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान भी किया.

Read Also-Shimla Bus Accident: रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल, कई यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details