हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Pratibha Singh Mandi Visit: केंद्र सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग, प्रदेश भाजपा नेता बना रहे बहाने: प्रतिभा सिंह - सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ना तो केंद्र सरकार और ना ही प्रदेश बीजेपी के नेता मदद कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा के इस समय केंद्र और प्रदेश भाजपा नेताओं ने मदद करने के सिवाए हाथ पीछे खींच लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Pratibha Singh On Center Govt) (Pratibha Singh On BJP).

MP Pratibha Singh Targeted central govt
सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:16 PM IST

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद

सुंदरनगर/मंडी:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह मंडी जिले के प्रवास पर हैं. प्रतिभा सिंह ने अपने प्रवास के छठे दिन शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए प्रदेश भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता भी इस आपदा की इस घड़ी में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. बता दें, सांसद प्रतिभा सिंह ने इस दौरान बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र भौण, धनेश्वरी, शिव मंदिर देरडु, जड़ोल और जाम्बला में नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना.

दरअसल, अपने प्रवास के दौरान प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में बरसात के दौरान बाढ़ व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों के पुनर्निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के मकसद से 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे सभी प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी. सांसद ने कहा कि समूचे राज्य के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में भी इस बरसात में बहुत अधिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिन-रात राहत व पुनर्वास कार्यो में जुटी है ताकि शीघ्रातिशीघ्र प्रभावित लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जा सके.

स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण करते प्रतिभा सिंह

'केंद्र सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग':प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश को इस आपदा से निपटने में कोई भी सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है. बता दें कि प्रतिभा सिंह ने स्वयं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर हिमाचल प्रदेश को विशेष मदद की मांग की थी, जो आज दिन तक पूरी नही हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता भी इस आपदा की इस घड़ी में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

स्कूल के अतिरिक्त भवन व स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण:सांसद ने 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौण के अतिरिक्त भवन व स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत कपाही में शिव मंदिर देरडु के सराय भवन और जांबला ग्राम पंचायत में पंचायत घर की प्रथम मंजिल का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ने कहा की प्रदेश सरकार आपदा की मुश्किल घड़ी में हर समय जनता के साथ खड़ी है. उनकी हर संभव मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें:आपदा से निपटने के लिए ना तो केंद्र और ना ही प्रदेश भाजपा के नेता कर रहे मदद: प्रतिभा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details