सुंदरनगर/मंडी:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह मंडी जिले के प्रवास पर हैं. प्रतिभा सिंह ने अपने प्रवास के छठे दिन शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए प्रदेश भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता भी इस आपदा की इस घड़ी में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. बता दें, सांसद प्रतिभा सिंह ने इस दौरान बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र भौण, धनेश्वरी, शिव मंदिर देरडु, जड़ोल और जाम्बला में नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना.
दरअसल, अपने प्रवास के दौरान प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में बरसात के दौरान बाढ़ व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों के पुनर्निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के मकसद से 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे सभी प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी. सांसद ने कहा कि समूचे राज्य के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में भी इस बरसात में बहुत अधिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिन-रात राहत व पुनर्वास कार्यो में जुटी है ताकि शीघ्रातिशीघ्र प्रभावित लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जा सके.