हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकास के मामले में न हो कोई भेदभाव, अधिकारी समय पर पूरी करें जनकल्याण की योजनाएं: प्रतिभा सिंह

सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मंडी में केंद्रीय योजनाओं पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. पढे़ं पूरी खबर...

विकास के मामले में न हो कोई भेदभाव
विकास के मामले में न हो कोई भेदभाव

By

Published : Jan 27, 2023, 7:36 PM IST

मंडी: सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले, इस बात को अधिकारी सुनिश्चित करें और अधिकारी स्वयं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सांसद को दें. यह सख्त निर्देश कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने दिए हैं. शुक्रवार को मंडी में आयोजित दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय योजनाओं को निश्चित समय अवधि में पूरा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं का पूरा लाभ समय पर लोगों को मिलना चाहिए.

उन्होंने पूर्व में जिला मंडी में डीआरडीए के तहत एक विशेष क्षेत्र में करोड़ों खर्च करने पर हैरानी जताते हुए भविष्य में इस प्रकार की किसी भी असमानता के प्रति अधिकारियों को चेताया. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. बैठक में जिला में चल रही केंद्रीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह स्वयं योजनाओं की निगरानी करते हुए इसकी पूरी प्रगति रिपोर्ट उन्हें दें. बैठक में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मनरेगा में नए नियम लागू करने को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए मनरेगा में नए आदशों पर कड़ा रोष व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि मनरेगा के नए आदेशों व नियमों के तहत मनरेगा योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं. प्रतिभा सिंह ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर के आग्रह पर केंद्र सरकार के मनरेगा पर ताजा फरमान से होने वाली परेशानी को संसद में रखने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें:लोक निर्माण विभाग में जल्द भरे जाएंगे खाली पद, खेल नीति पर काम कर रही सरकार: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details