मंडी:देश में इतने लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने यदि देश में थोड़ा-थोड़ा भी विकास किया होता तो आज देश व हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में बहुत आगे होता. लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने केवल जनता को जन कल्याण के सपने दिखाकर केवल छल ही किया है. यह जुबानी हमला हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर बोला (MP Indu goswami in dharampur) है. उन्होंने रविवार को मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा कुछ नया मुद्दा चुनावों के दौरान निकालती है. लोगों को बरगलाती है और फिर अपने वादे को पुरा नहीं करती.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इतने लंबे समय में बाद भी यदि लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, जल, बिजली, शौचालय आदि आधारभूत सुविधाएं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी पड़ रही हैं तो कांग्रेस ने इतने साल क्या किया? उन्होंने कहा कि अब मात्र चुनावों के समय में कांग्रेस पार्टी गारंटियां देने में लगी है. लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारे हैं, वहां पर वह लोगों को सुविधा देने में असमर्थ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी वादा करके उसे भूल जाती (Indu goswami on Congress Party) है. उन्होंने कहा कि भाजपा कम समय में देश और प्रदेश को विकास के नए आयाम पर लेकर जा रही है.