हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खंगाली जा रही महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री - mandi news

मंडी जिला के लिए आज फिर एक बुरी खबर आई है. कोरोना संक्रमित मृतक युवक की मां का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के बाद मंडी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है और मृतक युवक के पिता और छोटे भाई के सैंपल भी लिये जाएंगे.

mother of corona infected deceased
कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

By

Published : May 7, 2020, 2:21 PM IST

मंडी: सरकाघाट से कोरोना संक्रमित मृतक युवक की मां का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. मृतक की मां अपने बेटे के साथ उपचार के लिए शिमला गई थी. महिला इस वक्त आईजीएमसी शिमला में है और यहीं उनका सैंपल कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया.

यह मामला सामने आने के बाद मंडी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. प्रशासन पॉजिटिव महिला के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगा रहा है. हालांकि महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री उसके बेटे से मिलती-जुलती होने का अनुमान है, लेकिन बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

युवक की मौत के बाद सरकाघाट के चौक ब्राड़ता एरिया को पहले ही सील कर दिया गया है. अब मृतक संक्रमित युवक के साथ दिल्ली में रहने वाले और साथ ट्रेवल करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. गुरुवार को मृतक युवक के पिता व छोटे भाई के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव जा रही है.

इस संबंध में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मृतक युवक की मां के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद उसकी भी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के निवास एरिया को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. एतिहातन सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते मंगलवार को सरकाघाट के चौक ब्राड़ता क्षेत्र के 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. मौत के तीन घंटे के बाद युवक के कोरोना संक्रमित होने का पता चला था. युवक के साथ उसकी मां का क्लोज कॉन्टेक्ट रहा था. अब टेस्ट में मृतक युवक की मां भी पॉजिटिव पाई गई है. जिस पर अब मंडी जिला प्रशासन आगामी कार्रवाई अमल में ला रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details