मंडी : शुक्रवार कोद्रंग क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पाखरी के जंगल के साथ लगते 'जोका री नाली' में एक नेपाली मूल की महिला ने दोपहर को अपनी छह माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल भेज दिया है.
मां ने पहले छह माह की बच्ची का गला घोंट कर की हत्या...फिर फंदा लगाकर दी अपनी जान - Mother murdered six-month-old girl
मंडी के द्रंग इलाके में एक महिला ने पहले 6 माह की बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![मां ने पहले छह माह की बच्ची का गला घोंट कर की हत्या...फिर फंदा लगाकर दी अपनी जान six-month-old girl was strangled to death in Mandi district and then committed suicide by hanging herself from a tree.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7784423-548-7784423-1593182389135.jpg)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को द्रंग पुलिस थाना में सूचना मिली कि पाखरी के जंगल के साथ लगते 'जोका री नाली' में एक महिला तुलसी देवी उम्र 22 ने बेटी का गला घोंट कर खुद फंदा लगा लिया. घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ और डीएसपी अनिल पटियाल ने घटनास्थल का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान महिला पेड़ से लटकी हुई मृत अवस्था में मिली. उसकी बच्ची साथ ही जमीन पर मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस जांच में पाया गया कि महिला की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी. महिला अपने पति के साथ डवारडू डाकघर द्रंग तहसील सदर जिला मंडी के मकान में रहती थी. दोनों पति पत्नी के बीच दोनों के बीच कभी झगड़ा भी नहीं हुआ, लेकिन एकाएक ही महिला ने इस तरह का कदम आखिर किस वजह से उठाया. इसकी जांच की जा रही. महिला अपने पति के साथ इलाके में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी. एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया पोस्टमार्टम शनिवार को जोनल अस्पताल में किया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.