मंडी:जिला के बल्ह उपमंडल में एक 18 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. मामले में 24 वर्षीय नितेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर का एक 24 वर्षीय युवक पिछले करीब डेढ़ वर्ष से युवती के संपर्क में था. आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कही थी. 6 दिसंबर को आरोपी ने युवती को सुंदरनगर बुलाया जहां से वे उसे बिलासपुर के बैरी में अपने क्वार्टर में ले गया.
शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने शादी के लिए युवक पर दबाव डाला तो वह शादी करने से मुकर गया. उसके बाद आरोपी ने सुंदरनगर में युवती के साथ दुष्कर्म किया.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवती का मेडिकल करवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा