सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सरकाघाट में महिला से छेड़छाड़ का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस - सरकाघाट पुलिस से शिकायत
मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि सरकाघाट थाना से की गई है.
सरकाघाट पुलिस थाना
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया की 11 अक्टूबर को शाम के समय अपनी गौशाला में वह घास काट रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति वहां आया और उसके साथ छेड़खानी की. महिला ने दी शिकायत में बताया कि विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर इस मामले में किसी से कहा तो परिणाम बुरा होगा.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि सरकाघाट थाना से की गई है.