मंडी:ट्यूशन सेंटर में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के फरार आरोपी ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका को वापिस ले लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि मंडी शहर में ब्रिदिंग माइंड्स इंस्टीच्यूट के संचालक प्रांशुल सैनी के खिलाफ 3 नाबालिग छात्राओं ने महिला पुलिस थाने में छेड़छाड़ को लेकर FIR दर्ज करवाई है.
पहली FIR 8 जनवरी को दर्ज हुई थी. जिसके बाद दूसरी 10 को और तीसरी 12 जनवरी को दर्ज हुई है. हालांकि मामला काफी पुराना है और इस बात का पता तब चला जब इन छात्राओं ने अपने साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र परिजनों के साथ किया. उसके बाद परिजन महिला थाने पहुंचे और टयूशन सेंटर संचालक के खिलाफ मामले दर्ज करवाए.