मंडी: जिला में एक महिला वकील ने अपने सहयोगी वकील पर छेड़छाड़ करने और डराने का आरोप लगाया है. महिला वकील ने मंगलवार को सिटी पुलिस चौकी में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला वकील ने आरोप लगाया है कि उसके साथ उसके सहयोगी पुरूष वकील ने अश्लील हरकतें की. इसके साथ ही पीड़िता ने वकील पर उसे डराने धमकाने का आरोप भी लगाया है.
पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी मंडी पुनीत रघु ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला वकील की शिकायत पर सहयोगी वकील के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.