हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़

बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक मिडल स्‍कूल में शनिवार को एक अध्‍यापक ने आठवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. आरोपी शिक्षक के चुंगल से छुटकर छात्रा मुख्य शिक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 20, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 9:48 PM IST

मंडीः जिला में गुरु शिष्‍य का पवित्र रिश्‍ता तार-तार होने का एक मामला सामने आया है. यहां शिक्षक आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था. मामला उजागर होने पर शिक्षक स्‍कूल से फरार हो गया है, हालांकि बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.


पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354ए और पोक्‍सो की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक मिडल स्‍कूल में शनिवार को एक अध्‍यापक ने आठवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. आरोपी शिक्षक के चुंगल से छुटकर छात्रा मुख्य शिक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर गई.

मुख्य शिक्षक ने इस संबंध में एसएमसी को सूचित किया. एसएमसी के सदस्यों के स्‍कूल पहुंचने से पहले व मामला गरमाने पर शिक्षक स्‍कूल से रफू-चक्‍कर हो गया. लोगों ने उसे स्कूल से लगभग 6 किलोमीटर दूर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना को लेकर शिक्षक से पूछताछ कर रही है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया क‍ि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details