मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत टांडू के 29 साल के युवा प्रधान शुभम शर्मा ने मिसाल पेश की है. दरअसल, प्रधान शुभम शर्मा ने अपनी युवा सोच से अपनी पंचायत में आधुनिक सुविधाओं वाली लाइब्रेरी का निर्माण कराया है. बता दें कि 2021 में शुभम शर्मा ने 14वें वित्त आयोग के माध्यम से ढाई लाख की लागत से इस लाइब्रेरी का निर्माण करवाया है. लाइब्रेरी में किताबों के साथ-साथ दो कंप्यूटर और हाई स्पीड इंटरनेट भी उपलब्ध करवा रखे हैं.
ग्राम पंचायत टांडू के प्रधान शुभम शर्मा ने बताया कि जब एक युवा पंचायत प्रधान के रूप में उन्हें चुना गया तो उन्होंने युवाओं के लिए कुछ करने की सोची और इस अधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया. बता दें कि लाइब्रेरी में 10 लोगों के बैठने की क्षमता है और यहां पर प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है. क्षेत्र के युवा इस लाइब्रेरी का पूरा लाभ उठा रहे हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि उन्हें लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए 10 किलोमीटर दूर मंडी जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें घर द्वार पर ही यह सुविधा हासिल हो पा रही है.