हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Library News: 14वें वित्त आयोग के पैसों से गांव में खोल दी आधुनिक लाइब्रेरी, हर कोई कर रहा इस युवा प्रधान की सोच को सलाम - himachal news in hindi

Mandi Library News: हिमाचल के मंडी जिले की टांडू पंचायत दूसरी पंचायतों के लिए उदाहरण बनकर सामने आई है. ग्राम पंचायत टांडू के 29 साल के युवा प्रधान शुभम शर्मा ने 14वें वित्त आयोग के पैसों से गांव में अधुनिक लाइब्रेरी की सौगात दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Modern library built in Tandu Panchayat oF mandi
टांडू पंचायत में बना आधुनिक लाइब्रेरी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:51 PM IST

14वें वित्त आयोग के पैसों से गांव में खोल दी आधुनिक लाइब्रेरी

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत टांडू के 29 साल के युवा प्रधान शुभम शर्मा ने मिसाल पेश की है. दरअसल, प्रधान शुभम शर्मा ने अपनी युवा सोच से अपनी पंचायत में आधुनिक सुविधाओं वाली लाइब्रेरी का निर्माण कराया है. बता दें कि 2021 में शुभम शर्मा ने 14वें वित्त आयोग के माध्यम से ढाई लाख की लागत से इस लाइब्रेरी का निर्माण करवाया है. लाइब्रेरी में किताबों के साथ-साथ दो कंप्यूटर और हाई स्पीड इंटरनेट भी उपलब्ध करवा रखे हैं.

ग्राम पंचायत टांडू के प्रधान शुभम शर्मा ने बताया कि जब एक युवा पंचायत प्रधान के रूप में उन्हें चुना गया तो उन्होंने युवाओं के लिए कुछ करने की सोची और इस अधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया. बता दें कि लाइब्रेरी में 10 लोगों के बैठने की क्षमता है और यहां पर प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है. क्षेत्र के युवा इस लाइब्रेरी का पूरा लाभ उठा रहे हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि उन्हें लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए 10 किलोमीटर दूर मंडी जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें घर द्वार पर ही यह सुविधा हासिल हो पा रही है.

युवाओं ने इसके लिए पंचायत प्रधान का आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बहुत ही कम पंचायतें ऐसी हैं जो लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं. दरअसल, साल 2020 में हुए पंचायती चुनावों में हिमाचल प्रदेश के बहुत से ऐसे युवा हैं जो पंचायत प्रतिनिधि चुनकर आए हैं. आज यही प्रतिनिधि अपनी युवा सोच के साथ अपनी अपनी पंचायत को बुलंदियों की ओर ले जा रहे हैं. टांडू पंचायत अन्य पंचायतें के लिए एक मिसाल बनी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 4 दिसंबर से गाड़ियों के लिए 1 नंबर की होगी ई-नीलामी, परिवहन विभाग ने तय किया राजस्व का लक्ष्य

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details