हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन, एसडीएम ने लोगों से की शांति की अपील - नगर परिषद सुंदरनगर

सुंदरनगर की जड़ोल पंचायत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए 8 टीमों का गठन किया गया था. इनमें टीम-ए में कार्य बल, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहें.

Mockdrill conducted in sundernagar
सुंदरनगर में लोगों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का आयोजन.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:51 PM IST

सुंदरनगर/मंडी:विश्वभर में कोरोना वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 के पार हो चुका है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंडी जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शनिवार को सुंदरनगर में कोविड-19 के खतरे को लेकर सुंदरनगर प्रशासन ने मॉकड्रिल का आयोजन किया. मॉकड्रिल जड़ोल पंचायत के वार्ड नंबर-4 के गुठाहन गांव से शुरू की गई. मॉकड्रिल के चलते जडोल पंचायत के 3 किलोमीटर क्षेत्र को कैन्टोनमेंट जोन और 3 किलोमीटर को बफर जोन घोषित किया गया था.

इस दौरान संबंधित कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैनात रहें. कोरोना वायरस मॉकड्रिल के लिए 8 टीमों का गठन किया गया था. इनमें टीम-ए में कार्य बल, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहें. एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि मॉकड्रिल के पूर्वाभ्यास की शुरुआत गुठाहन गांव से की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोरोना का मरीज मानकर संबंधित टीमों की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया. उन्होने कहा कि सबसे पहले त्वरित कार्यबल की टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अपनी पीपीई किट के साथ सतर्क थी और पुलिस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम ने भी अपना काम किया.

वीडियो.

राहुल चौहान ने बताया कि इस बीच संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लेकर एंबुलेंस के माध्यम से आइसोलेट करके मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया. वहीं, गांव वालों को अपने घर के अंदर रहने की हिदायत दी और नगर परिषद सुंदरनगर के कर्मचारियों की ओर से कोरोना वायरस मरीज के घर व गांव को सेनिटाइज किया गया. उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं और यह कोरोना वायरस को लेकर महज एक मॉकड्रिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details