सराज:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में थुनाग प्रशासन ने बाढ़, भूस्खलन, भूकंप और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. आपदा के समय किस तरह से उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है, इसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. वहीं, मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या कमियां पाई गई, इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार की गई. दरअसल, आज सुबह 10: 30 मिनट पर उपमंडल थुनाग में यह मॉक ड्रिल शुरू हुई. सुबह साढ़े दस बजे सायरन बजते ही आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार, सायरन बजने के 7 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची तो वहीं, दो मिनट में स्थानीय प्रशासन पहुंचा. जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया.
बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही एक मिनट में बिजली काट दी गई. वहीं, इस साल 9 जुलाई को बाढ़ आई थी और भारी मलबे की चपेट में दो मंजिला घर मलवे की चपेट में आया था. उसी नाले में भूस्खलन और बाढ़ से बचाव को लेकर राहत एवं बचाव कार्य किए गए. वहीं, थुनाग में बाढ़ की चपेट में आए लोग की स्थिति को दर्शाया गया. जहां पर जाटा (जंजैहली एडवेंचर टूरिज्म एसोसिएशन) के युवकों, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने मिलकर राहत बचाव कार्य किया. इस दौरान आपदा की घड़ी में किस तरह से उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. वहीं, इस दौरान क्या-क्या कमियां पाई गई, उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार की गई.
स्वास्थ्य विभाग ने सीपीआर तकनीक से बचाई एक जान:थुनाग में अचानक आए बाढ़ में सात लोग घायल हो गए और एक की मलबे की चपेट में आने मौत हो गई. अग्निशमन विभाग ने सबसे पहले मलबे में दबे घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. वहीं, ज्यादा जख्मी घायलों को खुले सुरक्षित मैदान में ले जाकर स्वास्थ्य विभाग ने सीपीआर तकनीक के बारे बताया कि कैसे मरीज को सीपीआर की तकनीक से बचाया जा सकता है?