हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वित्त वर्ष की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मनरेगा के तहत काम शुरु तो हुए पर खत्म नहीं - मंडी

इस रिपोर्ट के मुताबिक करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा के 550 के करीब ऐसे काम हैं, जो शुरू तो हुए, लेकिन तय समयावधि में इन कार्यों को समाप्त नहीं किया गया है. जिस कारण ये सभी काम बीडीओ ऑफिस की सूची में पेंडिंग चल रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 11:29 AM IST

मंडीः गांव में लोगों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए आरंभ की गई मनरेगा योजना जमीन पर काम नहीं कर पा रही है. इस बात का खुलासा 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा के 550 के करीब ऐसे काम हैं, जो शुरू तो हुए, लेकिन तय समयावधि में इन कार्यों को समाप्त नहीं किया गया है. जिस कारण ये सभी काम बीडीओ ऑफिस की सूची में पेंडिंग चल रहे हैं.

पंचायतों को दिए गए दिशा निर्देश-

जिससे पंचायतों में नए काम के लिए मस्टररोल जारी करने में भी परेशानियां हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ करसोग ने सभी पंचायतों को मनरेगा नियमों के तहत काम को पूरा करने के आदेश जारी किए हैं.

वहीं, बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि पंचायतों में मनरेगा के काम डमी पर पूरे नही हो रहे हैं. इस बारे में 31 मई को सभी पंचायतों को दिशा निर्देश-जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को इन आदेशों की सख्ती से पालना करना होगा.

पंचायतों को इन आदेशों का भी करना होगा पालन:
बीडीओ ऑफिस से जारी आदेशों के मुताबिक पंचायतों को काम की डिमांड करने वाले लोगों को समय पर रोजगार देना होगा. इसके अतिरिक्त लोगों को मस्टररोल में निर्धारित दिन से ही काम पर भेजना होगा.

लाभार्थी द्वारा मस्टररोल को कार्य स्थल पर साथ रखना होगा. यही नहीं मनरेगा के कार्य को केवल रोजगार चाहने वालों से ही पूरा करवाना होगा. इसमें किसी भी तरह की मशीनरी का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

पढ़ेंः मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार सालाना

Last Updated : Jun 1, 2019, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details