हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए विधायक ने की साइट विजिट, 5 जगहों का किया निरीक्षण - करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज

विधायक हीरालाल ने करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए पांच जगहों का निरीक्षण किया. सबसे पहले कृषि विभाग की भूमि का निरीक्षण किया गया.

polytechnic college
पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए विधायक ने की साइट विजिट

By

Published : Dec 25, 2019, 8:50 AM IST

मंडी:करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए विधायक हीरालाल सहित पॉलिटेक्निक के निदेशक ने मंगलवार को साइट विजिट किया. विधायक हीरालाल ने इस दौरान पांच जगहों का निरीक्षण किया. सबसे पहले कृषि विभाग की भूमि का निरीक्षण किया गया.

बता दें कि पहले भी कृषि विभाग की 20 बीघा भूमि पर पोलटेक्निक खोलने की बात चली थी, लेकिन इस प्रस्ताव को रिजेक्ट किया गया था. विधायक सहित अधिकारियों की टीम ने एक बार फिर से इस साइट का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त टीम ने भनेरा, भण्डारनु और आइटीआइ के समीप भी साइट देखी है. जिसमें अभी तक पॉलिटेक्निक खोलने के लिए किसी भी जगह को फाइनल नहीं किया गया है.

वीडियो.

तकनीकी आधार पर जो भी जगह चुनी जाएगी वहां जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा ताकि करसोग के युवाओं को घर द्वार पर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हो सके. छात्रों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए करसोग से बाहर जाना पड़ता है जिसमें लोगों का काफी पैसा खर्च होता है. इसको देखते हुए लोग लंबे समय से करसोग में पॉलिटेक्निक खोलने की मांग कर रहे हैं.

पूर्व सरकार के समय जारी हुई थी अधिसूचना
पूर्व में वीरभद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की अधिसूचना जारी की थी. इसके लिए 40 लाख का टोकन मनी भी जारी किया गया था, लेकिन चुनाव में बाद दिसंबर 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ.

प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी. इसके बाद करसोग में पॉलिटेक्निक खोलने की अधिसूचना को नई सरकार ने रद्द कर दिया. जिस पर सरकार को करसोग की जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा. लगातार पड़ रहे जनता के दवाब में कैबिनेट ने फिर से करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है.

करसोग के विधायक हीरालाल ने कहा कि पॉलिटेक्निक के निदेशक के साथ करसोग में कॉलेज खोलने के लिए जगह देखी गई है. उन्होंने कहा कि जहां भी तकनीक आधार पर सही जगह होगी, वहीं पर जल्द से जल्द पोलटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा. हीरालाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछले सेशन में करसोग में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए बजट पास किया था.

ये भी पढे़ं: मंडी में दो कारोबारियों का मारपीट मामला पहुंचा SP ऑफिस, उच्च स्तरीय जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details