मंडी:नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देलग टिकरी के टिकरी गांव में मकान जलने की घटना पर विधायक विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस अग्निकांड में स्थानीय निवासी दिला राम पुत्र दुर्गा को लाखों को नुकसान हुआ था, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.
घटना के वक्त खेत में था परिवार
जानकारी के अनुसार शनिवार को बल्ह रोपा नामक स्थान पर दुर्गा राम पुत्र दिला राम के रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इस पर ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इस पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सड़क के आभाव के कारण मकान में लगी आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका. बताया जा रहा है कि घटना के समय समूचा परिवार खेत में काम कर रहा था.