करसोग:हिमाचल के करसोग में कांग्रेस प्रत्याशी महेशराज (Congress candidate from Karsog Maheshraj) की नामांकन रैली मंगलवार को होगी. इसमें शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं एकजुट कर जोश भरेंगे. महेशराज पहले रिटर्निंग ऑफिसर के अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहेंगे. इसके उपरांत वे भारी जनसभा को संबोधित (Vikramaditya Singh rally in Karsog) करेंगे.
बता दें कि करसोग में कांग्रेस से 12 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिया आवेदन किया था. इसमें पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी निर्मला सहित ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगत राम जगत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चमेलु देवी, युवा नेता रमेश कुमार व उत्तम चंद टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे. ये सभी दावेदार लंबे समय से अपने समर्थकों सहित विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से संपर्क साध रहे थे, लेकिन इस बीच पार्टी ने पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज को टिकट दिया है.
ऐसे में अन्य दावेदार पार्टी के निर्णय से नाराज दिख रहे हैं. हालांकि भाजपा की तरह कांग्रेस पार्टी से किसी भी दावेदार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अभी तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी में बगावत नही है. महेश राज को टिकट देने से नाराज एनएसयूआई के 71 पदाधिकारी पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अतिरिक्त अंदरखाते और भी कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं, जो पार्टी से दूरी बनाकर घर पर बैठ गए हैं. लेकिन नाराजगी को दूर करने में ब्लॉक कांग्रेस के प्रयास भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं.
इस तरह अगर मतदान से पहले कार्यकर्ताओं को नहीं मनाया गया तो पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में तूफान से पहले की खामोशी को भांपते हुए पार्टी हाईकमान ने नामांकन रैली में विक्रमादित्य सिंह को करसोग भेजने का कार्ड खेला है, ताकि पार्टी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में एकजुट किया जा सके.
ये भी पढ़ें:1 Seat 2 Minute: कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, जानिए शिमला ग्रामीण सीट का समीकरण