हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल के औचिक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक, व्यवस्थाओं को बताया संतोषजनक - MLA Hiralal

करसोग में विधायक हीरालाल अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक ने कोविड 19 को लेकर भी डॉक्टरों से जानकारी ली.

Photo
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 9:38 PM IST

मंडी:करसोग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को स्थानीय विधायक हीरालाल अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक ने कोविड 19 को लेकर भी डॉक्टरों से जानकारी ली.

औचिक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक

विधायक ने अस्पताल की ओपीडी में जाकर भी निरीक्षण किया. विधायक ने लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को संतोषजनक बताया. इससे पहले स्थानीय विधायक एबीवीपी छात्र संगठन के सैनिटाइज अभियान में शामिल हुए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने करसोग बाजार, नागरिक चिकित्सालय, एसडीएम कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया.

वीडियो.

सही से चल रहा है वैक्सीनेशन का कार्य

विधायक हीरालाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब कर्फ्यू सख्ती से लागू हो गया है. ऐसे में अब बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकानें तीन घंटे के लिए खुल रही है. इसे देखते हुए बाजार में बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना सैंपल और वैक्सीनेशन का कार्य सही तरह से चल रहा है. इस बारे में मरीजों से भी बात की गई.

कोरोना कर्फ्यू की पालना करने की अपील

विधायक हीरा लाल ने लोगों से सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू की पालना करने और बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्रों में होम आइसोलेशन पर चल रहे लोगों की सहायता करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर पुलिस लाइन में ही मिलेगा संक्रमित पुलिस जवानों को इलाज, 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details