सुंदरनगर: सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने शुक्रवार को सूबे में जनता को लाखों की सौगात दी. विधायक ने 28.69 लाख की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय बाह की धार और 42.36 लाख की लागत से बने राजकीय हाई स्कूल घांघणु के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार बनी है प्रदेश में विकास को नए आयाम मिले हैं. सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में जो विकास के कार्य शुरू किए गए थे, उनका निर्माण भी निर्धारित समय में पूरा करवाया जा रहा है.
राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत समौण के गांव खनोखर में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि 2018 में घांघणु स्कूल व पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसे निश्चित समयावधि में पूरा कर ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के निर्देश दिए हैं कि सरकार के कार्याकाल में शुरू किए गए विकास कार्यों को समय सीमा के अंदर ही जनता को समर्पित किया जाए.
राकेश जम्वाल ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए चुरढ़-चमुखा उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिसे जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया जेएमएम योजना के तहत क्षेत्र में 6 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. जम्वाल ने इस मौके पर सामुदायिक भवन खनोखर के निर्माण के लिए तीन लाख की राशि देने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में जीप और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 घायल, एक गंभीर IGMC रेफर