सुंदरनगर: कोविड-19 के संकट काल में फंसे दुनिया के लोगों के लिए सुंदरनगर के युवा विधायक राकेश जम्वाल ने अनुकरणीय पहल की है. सीएम जयराम ठाकुर की अपील पर विधायक जम्वाल ने एक माह का वेतन कोविड-19 सोलिडेरिटी रेस्पांस फंड में दिया है.
बता दें कि ये राशि जरूरतमंद लोगों की सहायता में काम आएगी. राज्य सरकार ने कोविड-19 सोलिडेरिटी फंड स्थापित किया है. इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद के काम आएगी. कोविड- 19 के खतरे के मद्देनजर विधायक राकेश जम्वाल ने एक माह का पूरा वेतन तय फंड में अंशदान के तौर पर दिया है. जम्वाल अपनी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं.