हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक राकेश जम्वाल ने की पहल, कोविड-19 फंड में दिया 1 महीने का वेतन - sundernagar latest news

राज्य सरकार ने कोविड-19 सोलिडेरिटी फंड स्थापित किया है. इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद के काम आएगी. कोविड- 19 के खतरे के मद्देनजर विधायक राकेश जम्वाल ने एक माह का पूरा वेतन तय फंड में अंशदान के तौर पर दिया है.

MLA Rakesh Jamwal gave 1 month salary in Covid-19 fundकोविड-19 फंड में दिया 1 महीने का वेतन ,
विधायक राकेश जम्वाल

By

Published : Mar 24, 2020, 9:23 PM IST

सुंदरनगर: कोविड-19 के संकट काल में फंसे दुनिया के लोगों के लिए सुंदरनगर के युवा विधायक राकेश जम्वाल ने अनुकरणीय पहल की है. सीएम जयराम ठाकुर की अपील पर विधायक जम्वाल ने एक माह का वेतन कोविड-19 सोलिडेरिटी रेस्पांस फंड में दिया है.

विधायक राकेश जम्वाल

बता दें कि ये राशि जरूरतमंद लोगों की सहायता में काम आएगी. राज्य सरकार ने कोविड-19 सोलिडेरिटी फंड स्थापित किया है. इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद के काम आएगी. कोविड- 19 के खतरे के मद्देनजर विधायक राकेश जम्वाल ने एक माह का पूरा वेतन तय फंड में अंशदान के तौर पर दिया है. जम्वाल अपनी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं.

वीडियो.

वहीं, विधायक ने सभी से फंड में उदारता से अंशदान की अपील की है. राकेश जम्वाल ने कहा कि संकट के इस दौर में सीएम जयराम ठाकुर प्रेरक नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संकट का सूझ बूझ से सामना किया है. अब आम जनता को भी अपना योगदान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details