सुंदरनगर: सोमवार को विधायक राकेश जम्वाल मंडी जिले के अति दुर्गम क्षेत्र प्रेसी पहुंचे. जहां विधायक राकेश जम्वाल ने महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे. इस दौरान बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
कई गांवो का किया दौरा
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत प्रेसी, ग्लयोग, काढी (बाड़ी), बाढू, कमांद का दौरा किया. विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और सभी विभागों के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के आदेश दिए. राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएं.