हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर अस्पताल को दी एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगा लाभ - सामाजिक दूरी की अनुपालना

विधायक प्रकाश राणा ने अपनी ओर से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर को एक एंबुलेंस भेंट की है. विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि लडभड़ोल सिविल अस्पताल में खराब पड़ी 108 एंबुलेंस का मामला उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था और सरकार ने इस समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

Breaking News

By

Published : Apr 29, 2021, 10:56 AM IST

जोगिंद्रनगर: विधायक प्रकाश राणा ने अपनी ओर से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर को एक एंबुलेंस भेंट की है. लगभग पांच लाख रूपये की लागत वाली ये एंबुलेंस अस्पताल को उपलब्ध हो जाने से अब मरीजों की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी.

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों की सुविधा के लिए यह एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है. इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर व लडभड़ोल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा के लिए एक-एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी प्रदान करेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए वे हमेशा समर्पित हैं.

जल्द होगा पैरामेडिकल स्टाफ की समस्या का हल

उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र में डॉक्टरों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर दिया गया है. पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की समस्या भी आने वाले समय में हल कर दी जाएगी, ताकि जोगिन्द्रनगर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि लडभड़ोल सिविल अस्पताल में खराब पड़ी 108 एंबुलेंस का मामला उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था और सरकार ने इस समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

जनता से कोविड नियमों का पालन करने की अपील

उन्होंने जनता से भी सरकार व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है, ताकि कोरोना के इस कठिन दौर से न केवल वे स्वयं सुरक्षित रह सकें, बल्कि उनका परिवार व समाज भी सुरक्षित हो सकें. उन्होने लोगों से नियमित तौर पर मास्क का इस्तेमाल करने, घर से बाहर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने और नियमित तौर पर हाथों व मुंह को साफ रखने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details