हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर ठाकुर ने वन महोत्सव पर लगाये देवदार के पौधे, कहा: वन संपदा ही हिमाचल की पूंजी

विधायक जवाहर ठाकुर द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले सत्युर गांव में आयोजित 71वें वन महोत्सव के शुभारंभ समारोह पर पहुंचे. यहां विधायक ने देवदार का पौधा लगाकर वन महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उन्हें बचाने पर भी सभी को ध्यान देने पर ही पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

MLA Jawahar Thakur
विधायक जवाहर ठाकुर

By

Published : Aug 9, 2020, 10:40 AM IST

मंडी: पौधों को लगाने के साथ-साथ उन्हें बचाने पर भी सभी को ध्यान देने पर ही पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जा सकता है. यह बात बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर ने कही है.

दरअसल, विधायक जवाहर ठाकुर द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले सत्युर गांव में आयोजित 71वें वन महोत्सव के शुभारंभ समारोह पर पहुंचे. यहां विधायक ने देवदार का पौधा लगाकर वन महोत्सव का आगाज किया.

द्रंग विधायक ने कहा कि सत्युर क्षेत्र में वन विभाग के माध्यम से 5500 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि समय रहते किया जा रहा पौधारोपण वनों के संरक्षण में काफी अहम साबित हो रहा है.

वीडियो

जवाहर ठाकुर ने कहा कि वन और यहां का स्वच्छ वातावरण ही प्रदेश की पूंजी है. देश-विदेश के लोग हिमाचल सिर्फ यहां की सुंदर वादियों के साथ स्वच्छ वातावरण में वक्त बिताने आते हैं. ऐसे में प्रदेश के वातावरण को साफ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाना होगा.

विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार वन संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण की ओर भी ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:मंडी के घरोट में जनसहयोग से बनाया गया पुल, कईं गावों को मिल रहा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details