सरकाघाट, मंडी: सरकाघाट के बचत भवन में क्षेत्रीय परिवहन विभाग मंडी की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोपहिया वाहनों में ट्रिप्पल राइडिंग न करें, हेलमेट हमेशा लगाएं, सीट बैल्ट लगाएं, संगीतमय उपकरणों का उपयोग न करें, तेज रफ्तार में न चलें. यह नसीहतें सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने लोगों को दी हैं. इस कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, टैक्सी-ट्रक ड्राइवर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी हर वर्ष काफी संख्या में लोगों की अकस्मात मौत का कारण बनती है, जिन्हें रोकने का एकमात्र उपाय है कि हम सब ट्रैफिक नियमों का पालन करें. माता पिता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि नाबालिग बच्चों को किसी प्रकार का वाहन चलाने के लिए न दें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.