सुंदरनगर: डोड़वा में विशेष बच्चों के लिए बने साकार स्कूल के छात्रों ने सफलता की तरफ एक कदम और बढ़ाया है. स्कूल के बड़े बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ छोटे बच्चों की पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी उठाएंगे. शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.
इस शॉपी में स्कूल के विशेष बच्चे विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर बेचेंगे. शिक्षकों की देखरेख में विशेष बच्चे इन वस्तुओं को यहां बेचेंगे. यहां आने वाली दिवाली के लिए कैंडल, कैरी बैग, स्वेटर्स आदि सामान मिलेगा.