हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विशेष बच्चों के लिए 'शॉपी' का उद्घाटन, स्कूल के बड़े बच्चे अब उठाएंगे छोटों की पढ़ाई का खर्च - शॉपी (दुकान) का उद्घाटन

शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 5, 2019, 11:57 PM IST

सुंदरनगर: डोड़वा में विशेष बच्चों के लिए बने साकार स्कूल के छात्रों ने सफलता की तरफ एक कदम और बढ़ाया है. स्कूल के बड़े बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ छोटे बच्चों की पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी उठाएंगे. शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.

इस शॉपी में स्कूल के विशेष बच्चे विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर बेचेंगे. शिक्षकों की देखरेख में विशेष बच्चे इन वस्तुओं को यहां बेचेंगे. यहां आने वाली दिवाली के लिए कैंडल, कैरी बैग, स्वेटर्स आदि सामान मिलेगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधायक ने साकार संस्था को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे में स्वावलंबन की भावना जागृत होगी और हाथों से बनाये हुए उत्पाद को बाजार में बेच सकेंगे. बता दें कि संस्था द्वारा स्कूल में काम करने वाले चार बच्चों को पिछले दो वर्षों से पंद्रहा सौ रूपये व अन्य पांच बच्चों को जनवरी 2019 से एक हजार रूपये की राशी दी जा रही है, वहीं,अन्य दो और बच्चों को अक्तूबर माह से एक हजार रूपये मिलना शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में NH-5 करीब 18 घंटे बाद हुआ बहाल, अभी भी बना हुआ है चट्टानें गिरने का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details