मंडी:मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप के निधन पर करसोग में शोक की लहर है. भाजपा करसोग मंडल ने सांसद के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. जिला मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के दुखद निधन से करसोग में शोक की लहर है. सांसद के अचानक निधन की खबर से सभी अचंभित रह गए है.
रामस्वरूप के निधन से पहुंचा व्यक्तिगत आघात
जिला मंडी के करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है. करसोग भाजपा मंडल ने सांसद के निधन पर दुख प्रकट किया है. विधायक हीरालाल ने कहा कि रामस्वरूप के निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत आघात पहुंचा है. उन्होंने कहा कि केवल मंडी संसदीय क्षेत्र ही नहीं पूरे हिमाचल को क्षति हुई है.