हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA दीपराज की कल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की लेंगे प्रोग्रेस रिपोर्ट

करसोग विधायक दीपराज और एसडीएम संयुक्त रूप से कल सभी विभाग के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान अधिकारियों से एक साल में हुए विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे. वहीं, 1 जून को करसोग में हुए बस हादसा को लेकर PWD और HRTC से जवाब तलब किया जाएगा.

Etv Bharat
MLA दीपराज की कल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 4, 2023, 10:22 PM IST

करसोग: विधायक दीपराज अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों से रिपोर्ट लेंगे. इसको लेकर कल सोमवार को विधायक और एसडीएम की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को बैठक में आने के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें किसी भी विभाग के कनिष्ठ अधिकारी की उपस्थित मान्य नहीं होगी. आदेशों की अवहेलना पर ऐसे विभागाध्यक्षों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट लेकर बैठक में आएं विभागाध्यक्ष:करसोग में होने वाली बैठक में उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा होगी. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को एक साल की प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करके बैठक में आने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त मानसून सीजन में आपदाओं से निपटने के लिए विभागों के पास क्या योजना है? इसको लेकर भी प्रारूप तैयार कर बैठक में लाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि बरसात का सीजन शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

बस दुर्घटना पर PWD और HRTC से जवाब तलब:करसोग में एक जून को हुए बस हादसे को लेकर पीडब्ल्यूडी और एचआरटीसी से जवाब मांगा जाएगा. स्थानीय जनता ने बस दुर्घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी और एचआरटीसी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. इस दौरान लोगों ने दोनों विभागों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी करसोग मैंडी सड़क में न तो वाहनों की सुरक्षा के लिए पैरापिट की व्यवस्था की गई है और न ही दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक जगहों पर रिटेनिंग वॉल लगाई गई है. जिस पर विभाग के अधिकारियों को जवाब देना होगा. इसी तरह से मैंडी के लिए सिर्फ एक ही रूट पर बस चलाए जाने पर भी एचआरटीसी की अपना पक्ष रखना होगा.

एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने कहा उपमंडल में पिछले एक वर्ष में चल रहे मुख्य कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक होगी. इस दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. ये बैठक सोमवार सुबह 10.30 बजे आरंभ होगी. जिसमें सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थित अनिवार्य होगी. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पेज पर निरंतर राम का गुणगान, यूजर्स में छिड़ी बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details