मंडी:हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का कार्यकारी परिषद का सदस्यनियुक्त किया है. बुधवार 5 अप्रैल 2023 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी की गई. वीरवार को धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी परिषद के सदस्य नियुक्ति की पोस्ट शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए विधायक चंद्रशेखर ने उन्हें यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद सदस्य नियुक्त करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी व्यक्त किया.
28 जून 2022 को हुआ था यूनिवर्सिटी का उद्घाटन:बता दें कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी के बाद मंडी जिले को प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी की सौगात मिली है. पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बीते साल 28 जून 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया था. पहले मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी चल रही थी. पूर्व सरकार ने मंडी में एक संपूर्ण यूनिवर्सिटी के रूप में इसे संचालित करने का निर्णय लिया था.