मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में सदर विधायक अनिल शर्मा ने शुक्रवार को पंचक्त्र मंदिर और टूटे हुए पुल का अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे. इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि शहर में पंचवक्त्र मंदिर के पास टूटे पुल का आधुनिक तकनीक के साथ निर्माण किया जाएगा और मंदिर में भी जलभराव को रोकने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. अनिल शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम के समय में पुल का निर्माण हुआ था इससे पड्डल वार्ड को शहर के साथ जोड़ने में अहम भूमिका रही थी, लेकिन भारी बारिश के कारण यह पुल टूट गया है. अब इसे आधुनिक तकनीक के साथ बनाया जाएगा और इसके लिए विभाग को यह कार्य आउटसोर्स करने को कहा गया है.
'केंद्र से पैसों का प्रावधान करवाकर मंदिर का किया जाएगा संरक्षण':अनिल शर्मा ने कहा कि पंचवक्त्र मंदिर एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. हर बार भारी बरसात के कारण मंदिर में जलभराव हो रहा है, लेकिन इस जलभराव को रोकने के लिए पुख्ता योजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरातत्व विभाग के साथ एक मास्टर प्लान बनाया जाएगा और केंद्र से पैसों का प्रावधान करवाकर इसका संरक्षण किया जाएगा.