मंडी:रिवालसर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम में जगदीश कुमार ने समलौण पंचायत में हो रहे पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का मामला उठाया. जगदीश ने शिकायत करते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर कई गंभीर आरोप लगाए.
5 महीने बाद भी दर्ज नहीं की जा रही है एफआईआर
समलौण पंचायत के जगदीश कुमार ने मंत्री राकेश पठानिया से शिकायत करते हुए बीडीओ बल्ह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उनका आरोप है कि 5 महीने बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचार करने वाले जनप्रतिनिधियों पर बीडीओ बल्ह एफआईआर दर्ज नहीं करवा सके हैं.
मंत्री पठानिया ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश
राकेश पठानिया ने कुछ पंचायतों में पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामलों का कड़ा संज्ञान लिया. उन्होंने पंचायतों में भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय पर कड़े कदम उठाए जाने की बात कही. उन्होंने जनमंच में पुरानी ग्राम पंचायत दूसरा खाबू में पैसे के दुरुपयोग, मनमाने तरीके से सोलर लाइटें लगाने, मनरेगा में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीडीओ बल्ह को एक सप्ताह में मामले की तफ्तीश कर पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.
अविलंब विजिलेंस जांच करवा कर कार्रवाई के निर्देश
पठानिया ने समलौण पंचायत में मनरेगा के कामों में पूर्व में हुई धांधली के आरोपों में अविलंब विजिलेंस जांच करवा कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इसके साथ मामले में बीडीओ बल्ह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें:6 मार्च को पेश होगा साल 2021-22 का बजट, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप