करसोग: मंडी जिला के करसोग में पुलिस को आठ महीने से लापता व्यक्ति को खोजने में कामयाबी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार गांव वालों की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने कटोल में सन्दिग्ध अवस्था में धूम रहे एक व्यक्ति को थाने लाई. जहां पूछताछ के व्यक्ति ने पुलिस को अपनी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक भारबेलु गांव जमेशा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है.जो आठ महीने पहले बिना बताए घर से चला गया था. व्यक्ति के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने सुझबुझ से काम लेते हुए व्यक्ति से घर का नाम और पता प्राप्त किया. जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश में संबधित थाने में संपर्क कर भारबेलु की पंचायत प्रधान का नंबर प्राप्त किया.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों से संपर्क साधने में सफल रही. सूचना मिलते की भारबेलु का बेटा ओमप्रकाश करसोग थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने भारबेलु को परिजनों के सपुर्द कर दिया. पिता के सकुशल मिलने पर ओमप्रकाश ने करसोग पुलिस का आभार प्रकट किया है. उसने कहा कि पुलिस के प्रयास से ही वह अपने पिता से मिल पाए है.
3 नवम्बर को मिली थी सूचना
करसोग थाना के एएसआई साहिब सिंह का कहना है कि तीन नवम्बर को कटोल गांव से सन्दिग्ध हालत में धूम रहे व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को संबंधित गांव में पुलिस की टीम को भेजा गया और उक्त व्यक्ति को करसोग थाना लाया गया और उसने अपना नाम भारबेलु बताया. व्यक्ति से प्राप्त जानकारी के आधार पर ही परिजनों से संपर्क किया गया.