मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू के तहत एक नाबालिग युवती का रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है. युवती धनोटू में अपने परिवार के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि वह बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई. परिजनों ने नाबालिग की हर संभव स्थान पर तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके बाद युवती की मां ने लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, पुलिस ने भी शिकायत पर युवती की तलाश शुरू कर दी है. (Minor Girl Missing In Dhanotu)
जानकारी के अनुसार जिले के लडभड़ोल क्षेत्र की निवासी महिला ने पुलिस शिकायत में कहा है कि वह धनोटू में एक निजी रेस्टोरेंट में कार्य करती हैं और किराए के मकान में अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ रहती हैं. लेकिन शुक्रवार शाम के समय बेटी क्वार्टर से बिना बताए कहीं चली गई है और उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. महिला ने बताया कि हर जगह तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है. (Missing case in Mandi)