सुंदरनगर:जिला मंडी में सुंदरनगर के एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता के ममेरे भाई पर यौन शोषण का आरोप है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मामला मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले एक ग्रामीण क्षेत्र का है. आरोपी ने अपनी बुआ की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कई बार यौन शोषण किया. पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है. आरोपी पीड़िता को पढ़ाने के बहाने लगातार यौन शोषण करता रहा.
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को पेट में दर्द की शिकायत हुई. इस पर परिजनों ने पीड़िता को सिविल अस्पताल लाया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने पीड़िता के टेस्ट करवाने के लिए कहा. इस पर टेस्ट की रिपोर्ट में नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. इसके बाद मामला पुलिस थाना सुंदरनगर को भेज दिया गया.