हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला में पशुओं को घास डालने गया था 15 वर्षीय युवक, ढांक से गिरकर मौके पर मौत - मंडी

बालीचौकी के गांव भुराह से संबध रखने वाला 15 वर्षीय युवक जीवन कुमार पुत्र भाग सिंह गौशाला में पशुओं को घास डालने गया था. इस दौरान अचानक ढांक से उसका पैर फिसल गया और वो 100 मीटर गहरे नाले में गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 16, 2019, 5:33 AM IST

मंडीः बालीचौकी के भुराह गांव में एक नाबालिग लड़के की ढांक से पैर फिसल जाने से मौत हो गई. पंचायत बालीचौकी के गांव भुराह से संबध रखने वाला 15 वर्षीय युवक जीवन कुमार पुत्र भाग सिंह गौशाला में पशुओं को घास डालने गया था. इस दौरान अचानक ढांक से उसका पैर फिसल गया और वो 100 मीटर गहरे नाले में गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज


स्थानीय लोगों ने उसे निजी गाड़ी से अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन तब तक जीवन सिंह की मौत हो गई थी. जीवन सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. वहीं, उसके पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता है.


बालीचौकी तहसीलदार हीरा चंद नलबा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़के की उम्र 15 साल थी और प्रभावितों को दस हजार रूपये की फौरी राहत राशि भी प्रदान की गई है. चौकी प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीट कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया गया है. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details